बिलासपुर सदर: सीनियर राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप इंदौरा में आयोजित प्रतियोगिता में हनुमान अखाड़ा लखनपुर के पहलवानों ने जीते 14 पदक
सीनियर राज्य कुश्ती चैपिंयनशिप इंदौरा कांगड़ाद्ध में अयोजित हुई। जिसमें हनुमान अखाड़ा लखनपुर के पहलवानों ने 14 पदक जीते हैं। इन खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्ग में पदक जीते हैं। अब यह पहलवान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।