इकौना: तिलकपुर मोड पर नवनिर्मित बाईपास से एक आरोपी को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व नकदी के साथ किया गया गिरफ्तार
गिलौला पुलिस ने अभियुक्त असलम नि0 सौटनपुरवा गोडारी को 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व 200 रूपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया।आरोपी पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ।दरअसल आरोपी शातिर क़िस्म का अपराधी हैं जिसके विरुद्ध जनपद के अन्य थानों पर भी चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, आयुध अधिनियम संबंधित लगभग 07 अभियोग पहले से पंजीकृत है।