इचाक: जी.एम. इंटर कॉलेज, इचाक में दो दिवसीय शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का समापन
जी.एम. इंटर कॉलेज, इचाक में दो दिवसीय शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी संपन्न जी.एम. इंटर कॉलेज, इचाक में दो दिवसीय शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभिभावकों ने कॉलेज प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन है।