बुधवार को शाम लगभग 6 बजे गोड़बहरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल और बोलेरो कैंपर के बीच एक जबरदस्त टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दो बुजुर्ग घायल हो गए हैं, जिनकी पहचान हीरालाल यादव (60 वर्ष) और छोटेलाल यादव (65 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मटिया के रहने वाले हैं।सूत्रों के अनुसार, यह घटना गोड़बहरा हाई स्कूल के पास तब हुई जब दोनों बाइक सवार सरई बाजार से अपने घर लौट रह