सोनपुर: सोनपुर रजिस्ट्री बाजार में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया
Sonepur, Saran | Apr 11, 2024 सोनपुर के रजिस्ट्री बाजार में सड़क के दोनों किनारे सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से हटवाया।प्रशासन ने सड़क के दोनों किनारों पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी। कार्यपालक दण्डाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे सामग्री बेचने के कारण आए दिन सड़क मार्ग जाम हो जाता है।