बीती रात कुम्हेर के गांव पिचूमर निवासी सीआरपी कांस्टेबल लालचंद ने अपनी पत्नी कविता के साथ मारपीट की और जब रन जहर पिलाकर हत्या करने का पीहर पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है, पीहर पक्ष ने इस घटनाक्रम को लेकर कुबेर थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है , पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि कब तक की शादी पिचूमर में लालचंद के साथ 10 साल पहलेशादी की