बदायूं: बदायूं के कछला पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, आईटीबीपी जवान समेत 2 की मौत, 15 घायल
Budaun, Budaun | Oct 29, 2025 बदायू के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली - मथुरा हाइवे पर कछला पेट्रोल पंप के पास आगरा डियो की रोडवेज बस खड़े ट्रक से जा टकराई । जिससे रोडवेज बस में सवार आईटीवीपी जवान धर्मेंद्र कुमार व रोडवेज चालक हाकिम सिंह की मौत हो गई। जबकि रामौतार,गोपाल शर्मा,अंजू,तनवीर, अफरीद,एकनाथ, दीपाली, कमला देवी, प्रभाकर, सूरज, कुसुम, कांति देवी, कमला देवी समेत 15 यात्री घायल हो गए ।