कुलपहाड़: महोबकंठ पुलिस ने भूरा टुड़र मोड़ से 12 लाख रुपए से अधिक के गुटखा सुपारी का अवैध जखीरा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
भूरा टूडर मोड़ महोबकंठ, ग्राम महोबकंठ में कार्रवाई करते हुए 01 शातिर अभियुक्त मयंक यादव पुत्र महेन्द्र यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मुहल्ला पाठकपुरा थाना पनवाडी जनपद महोबा को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से अवैध गुटखा व सुपारी का भारी जखीरा व एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई।