ललितपुर: बिरारी निवासी पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया, कहा- अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर की मारपीट
रविवार सुबह करीब 6:30 बजे से एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उक्त वायरल वीडियो ग्राम बिरारी का बताया जा रहा है। जहां पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोगों की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है। वहीं विरोध करने पर ग्राम प्रधान द्वारा आए दिन लोगों के साथ मारपीट की जाती है।