बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान एक विदेशी कपल के पास से संदिग्ध जानवर का स्कल बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्कल को जांच हेतु देहरादून भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह संरक्षित वन्यजीव का है या नहीं। प्राथमिक पूछताछ में विदेशी कपल ने बताया कि उन्होंने यह स्कल नागालैंड के एक मेले से खरीदा था। दोनों ट्यूरिज्म व