पाकुड़: स्वच्छता पखवारा में डी ए वी के बच्चों ने किया बस पड़ाव की सफाई #pakur #स्वक्षता #अभियान
Pakaur, Pakur | Sep 26, 2025 स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के एनसीसी के छात्रों सुबह 11 बजे स्थानीय बस स्टैंड पाकुड़ में जाकर अलग अलग टोली बनाकर सफाई अभियान में अपनी भूमिका निभाई एवं अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन दिया।