गोरखपुर: आबकारी विभाग गोरखपुर की कच्ची शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी, छापेमारी में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 एस. एन. वर्मा व अरविन्द कुमार प्रवर्तन-1 द्वारा मयस्टाफ सेक्टर-2 में स्थित ग्राम-अमरूतानी में दबिश दिया गया।