मंझनपुर: मंझनपुर में गलत इंजेक्शन से 10 साल के मासूम की मौत, डॉक्टर-स्टाफ भागे, परिजनों ने किया हंगामा
फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव निवासी 10 वर्षीय शनि की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शनि को बुखार की मामूली शिकायत पर मंझनपुर जिला अस्पताल के सामने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इंजेक्शन देने से उसकी सोमवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई।