बमसन: झनिक्कर में सांसद ने मोबाइल स्वास्थ्य टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
ग्राम पंचायत बारीं के झनिक्कर गांव में सांसद मोबाइल सेवा टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें डॉ शिवानी चौहान स्टाफ नर्स पूजा ठाकुर, परवीन कुमारी, रजनीश चौहान ने लोगों के टेस्ट किए एवं दवाइयों का वितरण किया। शिविर में 33 महिलाओं व 22 पुरूषों की जांच की गई।