तिसरी थाना क्षेत्र के गमहरियाटांड़ में रविवार शाम को दो बाईकों में टक्कर हो गई, घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार देवरी चरका पत्थल निवासी अनिल हेंब्रम और सुधीर हेंब्रम तिसरी हटिया बाजार से सामान खरीदकर वापस अपने घर लौट रहा था।