सेखाला: अंबेडकर जयंती की पूर्व तैयारियो को लेकर चामू मे बैठक हुई संपन्न
14 अप्रेल को चामू कस्बे में भारतीय संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह मनाने की पूर्व तैयारियो को लेकर सोमवार को चामू में बैठक संपन्न हुई।बहुजन पैरवी मंच के अध्यक्ष तिलाराम पंवार सहित अन्य ने रणनीति बनाकर समारोह की जिम्मेदारी सौपी।