धामपुर: नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान में गाली-गलौच और पत्थर फेंकने से मना करने पर गर्भवती महिला सहित तीन के साथ मारपीट
Dhampur, Bijnor | Sep 16, 2025 नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान में गाली-गलौच करने से मना करने पर एक गर्भवती महिला सहित तीन के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मिली जानकारी के मुताबिक मोनी सैनी,चंदू सैनी सहित तीन घायल हो गए। मोनी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।