फूलपुर: फूलपुर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, दुकानदारों को दी गई जागरूकता, व्यापारी जांच से संतुष्ट दिखे
आजमगढ़ जिले के फूलपुर बजार में आज सोमवार को दोपहर दो बजे मिलावटी खाद्यय पदार्थ पर अंकुश लगाने की उद्देश्य से सहायक आयुक्त 2 के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव के नेतृत्व में खाद्य सचल वाहन के माध्यम से दुकानदार व ग्राहक को जागरूक किया गया वही फूलपुर बस स्टॉप पर खाद्यय पदार्थो को सभी के समक्ष चेक किया गया।