हरसोली में बुधवार दोपहर 2:00 बजे भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। भाजपा पूर्व विधायक रामहेत यादव मुख्य अतिथि रहे। पूर्व विधायक ने बताया कि 13 जनवरी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव लगभग 161 करोड रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। साथ ही ग्रीनलैंड खैरथल में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।