करौली: कैलादेवी कस्बे में विधायक हंसराज मीणा ने आमजन की समस्या सुनकर बिजली व जलदाय विभाग से कराया निस्तारण
करौली जिले की विधानसभा सपोटरा के कैलादेवी क्षेत्र में बिजली एवं पानी (PHED) विभाग के अधिकारियों के साथ 20 सितम्बर शनिवार को दोपहर बाद 4 बजे तक सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने आमजन की जनसुनवाई आयोजित कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए कहा। एवं विधायक मीणा ने उपस्थित आमजन से सीधा संवाद कर मूलभूत सुविधाओं के अभाव अभियोग सुन मौके पर निस्तारण कराया।