छतरपुर: बारी के पास तेज़ी से बन रहा सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लाइन
छतरपुर तहसील क्षेत्र के बारी गांव के पास फोर लाइन का निर्माण कार्य बड़े जोरो से चल रहा हैं आज 7 अक्टूबर शाम 6 बजे की ये तस्वीरें हैं जहां मशीनों की सहायता से निर्माण चल रहा हैं यहां निर्माण की गति बहुत तेज हैं फोरलेन निर्माण के दौरान यहां बड़ी संख्या में हैवी मशीनों की सहायता से निर्माण का काम जोरो पर हैं !