बारा: शंकरगढ़-कपारी मार्ग पर बने गहरे गड्ढे से बढ़ रहा खतरा, मरम्मत न होने पर एसडीएम ने दिया आश्वासन
शंकरगढ़-कपारी संपर्क मार्ग पर एक गहरा गड्ढा क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार परेशानी का कारण बन रहा है। इस गड्ढे के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं,लेकिन संबंधित विभाग इसकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वही आज बुधवार दोपहर 12:00 बजे क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह मार्ग शंकरगढ़ के कई गांवों से जोड़ता है।