दिघलबैंक: धनतोला मुलाबारी में पोखर में नहाते समय एक बच्चा डूबा, ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी
दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला पंचायत अंतर्गत धनतोला मूलाबारी में पोखर में नहाने के दौरान एक बच्चा डूबने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मंगलवार की रात से बच्चे की तलाश शुरू कर दिया गया है। बच्चे की पहचान आशीष कुमार गणेश पिता कृष्णा गणेश के रूप में हुआ है।