फूलिया कलां: बुधवार को सुबह 7 से 12 बजे तक 5 घंटे बिजली बाधित रहेगी
दीपावली पर्व के दृष्टिगत अतिआवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने हेतु बुधवार 15 अक्टूबर को फूलियाकलां के अधीनस्थ समस्त 33/11 केवी जी.एस.एस. में 5घंटे बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि फूलियाकलां क्षेत्र के खेड़ाहेतम, पनोतिया, सांगरिया, अरवड़ एवं कोठिया से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।