मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और अधिकारों की जानकारी दी गई। प्रमुख बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर जैसी सरकारी योजनाओं और 1090, 112, 181 सहित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की।