लालगंज: बरदह थानाध्यक्ष ने दीपावली पर्व पर मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण प्रस्तुत किया, गरीब परिवारों और बच्चों में बांटी मिठाइयां
आजमगढ़ जनपद में दीपावली जैसे पावन पर्व पर जहां लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे थे । वहीं बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने अपने कर्तव्य के साथ मानवीय संवेदनाओं का भी उदाहरण प्रस्तुत किया । वह सोमवार की शाम मय फोर्स के साथ वह थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में पहुंचे । जहां उन्होंने गरीब परिवारों और बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया ।