सिंगोली: सिंगोली में तिलस्वां चौराहे से टोल नाके तक धूल से नागरिक परेशान, आवेदन भी हुए बेकार
सिंगोली कस्बे में तिलस्वां चौराहे से टोल नाके तक दिन भर लगातार धूल के गुबार उड़ते है, नागरिक परेशान है, उड़ती धूल से निजात पाने के लिए नागरिकों ने आवेदन भी दिए।और जनप्रतिनिधियों से निवेदन भी किया गया लेकिन वे सभी बेकार रहे है। धूल के गुब्बार उड़ने से जहां सड़क किनारे का व्यवसाय प्रभावित है। वहीं निकट बस्ती वासी बीमारियों का शिकार हो रहे है।