कालापीपल पुलिस ने बताया कि अब्बास नगर भोपाल हाल मुकाम खरदोन खुर्द निवासी शाहना बी पति अजरलाल ने पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई।महिला ने कहा की पति सहित घर के अन्य सदस्य द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा हैं।वही शारीरिक व मानसिक रूप से भी लगातार परेशान किया गया।फरियादी महिला शाहना बी की शिकायत पर कालापीपल पुलिस ने अजरलाल व कल्लू खा पर FIR दर्ज की हैं।