फूलपुुर: गोपालापुर में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम की हुई मौत
बहरिया क्षेत्र के गोपालापुर गांव में शुक्रवार 12 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात वर्षीय आदित्य यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।परिजनों के अनुसार आदित्य किसी काम से घर से निकला था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा।