दुर्गावती: आदर्श नुआंव गांव के पास कर्मनाशा नदी में डूबने के 24 घंटे बाद भी शव का नहीं मिला सुराग, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नुआंव गांव निवासी सवरु राम शनिवार की शाम 6 बजे पैर फिसलने के कारण कर्मनाशा नदी मे डूब गए। जिसके बाद परिजनो और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी रविवार की शाम 5:30 बजे तक कोई सुराग नही मिला। इस घटना से जहा गांव मे शोक की लहर दौङ गइ बही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।