पश्चिमी सिंहभूम जिले में बी एल ए 2 के नियुक्त सदस्यों को सशक्त किया जाएगा। ताकि आगामी चुनावों में वोट को लेकर हो रही गड़बड़ी को रोका जा सके। यह बातें आज झामुमो द्वारा बी एल ए 2 की नियुक्ति को लेकर आयोजित झामुमो की सदर प्रखण्ड और नगर समिति की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कही।