धरियावद: बावड़ीखेड़ा थाना पारसोला में हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में पारसोंला थानाधिकारी राकेश कटारा के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त सूर्या उर्फ सूरजमल पिता गोतिया मीणा एवं अभियुक्ता चोखली पत्नी गोतिया मीणा निवासी बावड़ीखेड़ा थाना पारसोला को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। 18 दिसम्बर 2025 प्रार्थीया ललिता पुत्री गोतिया मीणा ने लिखित रिपोर्ट दी।