रामानुजगंज: गिरवानी व्यापवर्तन योजना: नहर के ढहने पर जल संसाधन विभाग की प्रतिक्रिया
रामानुजगंज बुधवार के भाला में गिरवानी व्यापवर्तन योजना के तहत बन रहे कंक्रीट नहर का करीब 30 फीट हिस्सा गिरने के मामले में जल संसाधन विभाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विभाग के अनुसार, यह मामला बरसात से पहले का है और निर्माण कार्य प्रारंभ होने के दौरान तेज वर्षा के कारण मिट्टी कटाव हुआ, जिससे निर्माण कार्य गिर गया विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत बताया ह