सिंघिया: गोनवारा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो महिलाएं घायल, थाने में शिकायत दर्ज
रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोनवारा गांव निवासी सोनिया देवी पति रामबली पासवान ने जमीनी विवाद मामले में मारपीट को लेकर रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है। मारपीट मामले में 13 लोगों को आरोपित किया है। सोमवार को समय करीब 4:00 दी गई जानकारी। मारपीट में सोनिया देवी और अंजूली देवी घायल हो गई जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया।