रजौन: महागामा गांव में एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर खराब, किसान परेशान, जल्द बदलने की मांग
Rajaun, Banka | Dec 27, 2025 महागामा गांव में पिछले दस दिनों से एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब 45 बीघा खेत की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है । इसे लेकर गांव के दर्जनों किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सहायक विद्युत अभियंता रजौन को सौंपकर जले ट्रांसफार्मर बदलने की शीघ्र मांग की है।