तिरोड़ी: तिरोड़ी मॉयल का बजा डंका, परख क्वालिटी सर्कल टीम ने जीते 9 पुरस्कार
क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा नागपुर के रामदेव बाबा विश्वविद्यालय के डिजीटल टॉवर में आयोजित गुणवत्ता अवधारणाओं के अध्याय सम्मेलन 2025 में तिरोड़ी मायॅल की परख क्वालिटी सर्कल टीम ने फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को प्रतिष्ठित 09 पुरूस्कार मिले है। अध्याय सम्मलेन में मायॅल क्षेत्र के 37 विभिन्न संस्थानों से 140 टीमों ने हिस्सा लिया था।