शेखपुरा: शेखपुरा को मिली बड़ी सौगात, आजादी के बाद पहली बार शेखपुरा से पटना के लिए चलेगी ट्रेन
शेखपुरा के मटोखर, सरसा जमालपुर, बरबीघा, नरसिंह पुर और बरबीघा के लोग पहली बार ट्रेन का सफर का आनंद ले सकते हैं। सोमवार से शेखपुरा-बिहारशरीफ़-दानियावां नई रेल खंड पर फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा। इसके लिए दानापुर मंडल से पत्र भी जारी किया गया है। सोमवार को सुबह 11 बजे पटना से हरी झंडी दिखाकर इस फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया जायेगा।