छपरा: जिले के सरकारी विद्यालयों में बाल विवाह मुक्त समाज के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित
Chapra, Saran | Nov 27, 2025 जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों और मशरक के बोर्ड मिडिल स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, जगरनाथ जानकी कन्या विद्यालय और अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा समेत अन्य विद्यालयों में समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ गुरुवार की सुबह 10 बजें के लगभग दिलाई गई। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल विवाह के प्रति क्या बुराईयों के बारे में बताया गया। यह आयो