शाजापुर: ज्योति नगर में मस्जिद के पास टैंक में गिरी गाय, गौरक्षा सेना ने तत्परता से बचाई जान
सोमवार दोपहर गौरक्षा सेना गौसेवा समिति शाजापुर को सूचना मिली कि ज्योति नगर स्थित मस्जिद वाले चौराहे के पास कच्चे रास्ते पर एक गाय पानी से भरे टैंक में गिर गई है। सूचना मिलते ही टीम के लोग मौके पर तुरंत पहुंचे।कड़ी मशक्कत के बाद समिति की तत्परता से गाय को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।।