पलारी: ग्राम कुसमी के पास सायकल से घूमने निकले अधेड़ की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत, जांच में जुटी पलारी पुलिस
खबर आज 8 जनवरी रात को 8 बजे जानकारी अनुसार रायपुर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमी के पास गणेश राम साहू 55 साल ग्राम घिरघोल जो 8 बजे रात्रि साइकल लेकर रोज की तरह खाना खाकर घूमने निकला था, तभी गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग रायपुर बलौदाबाजार ग्राम कुसमी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई । वही