करेरा: ग्वालियर: सांसद भारत सिंह कुशवाहा सांसद खेल मैराथन महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, आईलव तिराहे से पुलिस चौकी तक होगी दौड़
करैरा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीनस गोयल द्वारा बताया गया कि विधानसभा करैरा में सांसद खेल मैराथन महोत्सव शुक्रवार को आईलव तिराहे से शुभारंभ होगा जिसको हरि झंडी ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा दिखाएंगे।विकासखंड करेरा के समस्त स्पोर्ट्स खिलाड़ी बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की मैराथन दौड़ का प्रात 9 बजे भाग लेंगे,आईलव तिराहे से प्रारंभ और समापन पुलिस चौकी पर होगा