छतरपुर नगर: राजापुरवा में उधारी के ₹50 वापस मांगने पर युवक से मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुरवा के रहने वाले कल्लन अहिरवार के साथ उधारी के पैसे चुकाने के बाद ₹50 वापस मांगने पर दो लोगों ने जमकर मारपीट कर दी इसके बाद युवक बड़ामलहरा थाने शिकायत करने पहुंचा लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत नहीं ली है।घायल आज 18 सितम्बर दोपहर 3:00बजे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ है।जहां उसका उपचार जारी है।