चन्द्रपुरा: नर्रा में विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मुखिया व पंसस ने पटाखा छोड़ कर किया
चंद्रपुरा प्रखंड ने नर्रा पंचायत स्थित पहाड़ी मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्रि का समापन विजयादशमी के साथ की गई। विजयदशमी की रात्रि में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित की गई। नर्रा में 40 फिट का भव्य दशानन बनाया गया था। रावण दहन का कार्यक्रम गुरुवार को रात 8 बजे से लेकर 11 बजे रात तक रावन दहन चला जिसमे कई तरह के पटाखे छोड़े गए। मुख्य अतिथि नर्रा ..