पातेपुर: पातेपुर के इमादपुर गांव में पिकअप वैन ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
पातेपुर के इमादपुर गांव में गुरुवार की शाम 5 बजे के करीब पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार भाई मो असगर एवं बहन आफरीन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार दोनों मौसेरे भाई बहन है। घटना में बहन की स्थिति गंभीर है। दोनों ननिहाल जा रहे थे।