गुरूर: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मां सियादेवी मंदिर नारागाँव में 2 माह से गिरती जलधारा बनी आकर्षण का केंद्र, जिले में 1058 MM बारिश
Gurur, Balod | Sep 14, 2025 यहां लगभग 25 फीट ऊंचे प्राकृतिक जलप्रपात से पानी का बहाव हो रहा है ऐसे मे यह स्थान वर्तमान में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, यंहा फोटो एवं सेल्फी के चक्कर में कई बार यहां घटनाएं भी हो चुकी है। मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से डेंजर जोन घोषित कर तार जाली लगाया गया है। जिले में 1 जून से लेकर आज तक 1058 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है।