बांसडीह: छोटकी सेरिया ग्राम सभा में मठिया के जीणोद्धार व सुंदरीकरण के लिए वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया भूमि पूजन
छोटकी सेरिया ग्राम सभा में मठिया का जीणोद्धार व सुंदरीकरण को लेकर सोमवार के दिन वैदिक मन्त्रो के साथ भूमि पूजन किया गया ।इस मौके पर आयोजनकर्ता शैलेश सिंह ने ग्रामीणों के साथ भूमि पूजन करते हुए कहा कि मठिया का सुंदरीकरण हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।उन्होंने क्षेत्रीय लोगों सहयोग करने की अपील किया है।