कानपुर: एडवोकेट अखिलेश दुबे के कब्जे वाली ₹500 करोड़ की जमीन को 41 साल बाद खाली कराने के लिए KDA पहुंची साकेत
एडवोकेट अखिलेश दुबे के कब्जे वाली करीब 500 करोड़ की जमीन को 41 साल बाद खाली कराने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण मंगलवार 12 बजे भारी फोर्स के साथ साकेत नगर पहुंचा।केडीए की टीम के साथ एसीपी नौबस्ता, बाबपुरवा के साथ पीएसी बल मौजूद रहा।केडीए की टीम को देखते ही स्थानीय लोगों ने केडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बुलडोजर के सामने खड़े हो गये।