धरियावद: अरिहंत नगर में वन विभाग ने करैत नामक ज़हरीले सांप का किया रेस्क्यू
अरिहंत नगर में निकले करैत प्रजाति नामक जहरीले सांप का वन विभाग ने सुरक्षित किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में अरिहंत नगर में बच्चों ने खेलते हुए जहरीले सांप को देखा। लम्बा व मोठे जहरीले सांप को देखने के बाद आसपास के घरों में डर का माहौल पैदा हो गया। अरिहंत नगर निवासी देवेंद्र नायक ने मोहल्ले में सांप आने की सूचना वन विभाग धरियावद को दी।