थराली: थराली तहसील में आई आपदा को लेकर जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं
सोमवार दो बजे मिली जानकारी के अनुसार थराली तहसील में 22 अगस्त को आई आपदा के दौरान चेपड़ों गांव निवासी गंगादत्त जोशी पुत्र पदमराम जोशी बह गए थे। जिसके बाद शासन-प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और आईटीबीपी की ओर लगातार खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए परगना मजिस्ट्रेट को जांच।