जलालगढ़: जलालगढ़ प्रखंड के दनसार पंचायत के वार्ड नंबर 9 के निवासी रंजीत ऋषि की मौत सुपौल में हो गई
वह मात्र 5 दिन पहले काम के लिए सुपौल गया हुआ था । कल रात्रि खाना खाने के बाद वह अपनी पत्नी काजल देवी से फोन पर बात किया इसके 1 घंटे बाद ही उसके साथी का फोन आया कि रंजीत की मत्यु हो गई ।आज मंगलवार दिन के करीब 12 बजे स्थानीय लोग की मदद से रंजीत के पार्थिव शरीर को जलालगढ़ लाया गया।